Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:03 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


दुमका प्रशासन ने अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की दी हिदायत

दुमका 06 अक्टूबर (वार्ता) झारखंड में दुमका जिला प्रशासन ने दुर्गापूजा के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक और किसी की भावना को ठेस पहुंचाने वाले पोस्ट किये जाने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी है।
उपायुक्त राजेश्वरी बी. ने आज इस संबंध में जारी निर्देश में कहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी सूचनाओं का संप्रेषण त्वरित गति से किया जा सकता है। कई बार लोग बिना तथ्यों की जांच किए ही सूचनाओं को संप्रेषित करते हैं। इससे समाज में अफवाह की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसलिए, सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
श्रीमती राजेश्वरी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा त्योहारों के दौरान विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम तथा यूट्यूब पर लगातार नजर रखी जा रही है। उन्होंने व्हाट्सएप चलाने वाले ग्रुप एडमिन और सदस्यों के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए कहा कि व्हाट्सएप के ग्रुप एडमिन वही बनें जो उस ग्रुप की पूर्ण जिम्मेवारी और उत्तरदायित्व का वहन करने में समर्थ हो तथा अपने ग्रुप के सभी सदस्यों से वह पूर्णतः परिचित हो।
सं सूरज
जारी (वार्ता)
image