Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:27 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


रालोसपा ने की बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा की तिथि बदलने की मांग

पटना 07 अक्टूबर (वार्ता) राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) ने बिहार में बाढ़ और जलजमाव को देखते हुए राज्य सरकार और बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अध्यक्ष से 15 अक्टूबर को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा की तिथि बदलने की मांग की।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने आज कहा कि बिहार में बाढ़ और पटना में जलजमाव से लोग परेशान हैं। कई इलाकों में अभी भी पानी जमा है और लोग कई तरह की परेशानी झेल रहे हैं। ऐसे में यदि बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा तय तिथि यानी 15 अक्तूबर 2019 को होती है तो बहुत सारे प्रतिभावान युवा इस परीक्षा से वंचित रह जाएंगे।
श्री मल्लिक ने कहा है कि सरकार को इस पर सहानभुतिपूर्वक विचार कर परीक्षा की तारीख में परिवर्तन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि युवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात कर इस सिलसिले में पहल करने की अपील की थी। इस पर श्री कुशवाहा ने संबंधित अधिकारियों से बात भी की है।
उपाध्याय सूरज
वार्ता
image