Friday, Apr 26 2024 | Time 12:59 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


मधेपुरा में कनीय अभियंता 30 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

मधेपुरा 15 अक्टूबर (वार्ता) बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने आज मधेपुरा जिले में मुरलीगंज के कनीय अभियंता को 30 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो के सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव निवासी और परिवादी ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज करायी थी कि मुरलीगंज के कनीय अभियंता अभिषेक आनंद के द्वारा मापी पुस्त तैयार करने के लिये 28 हजार रूपये और मुरलीगंज के वार्ड संख्या 12 की मुखिया मीरा देवी द्वारा कराये गये कार्य की शेष राशि का भुगतान करने के लिये 50 हजार रूपये रिश्वत की मांग की जा रही है।
मामले के सत्यापन के बाद ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक सर्वेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। अभिषेक आनंद मुरलीगंज के वार्ड संख्या 12 स्थित अपने निजी आवास पर बतौर रिश्वत 30 हजार रूपये ले रहे थे तभी निगरानी की टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को पूछताछ के बाद भागलपुर में निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा।
प्रेम सूरज
वार्ता
image