Friday, Apr 26 2024 | Time 22:18 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


किसानों के नाम पर को-आपरेटिव बैंक में करोड़ों का घोटाला, जांच के आदेश

भभुआ, 17 अक्टूबर (वार्ता) बिहार में कैमूर जिले के एक को-आपरेटिव बैंक में किसानों के नाम पर करोड़ों रुपये के घोटाला मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिये गये हैं।
जिलाधिकारी डा0 नवलकिशोर चौधरी ने आज यहां बताया कि मामले में स्थानीय किसानों से कई शिकायते मिलने के बाद उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि जांच के क्रम में जो भी व्यक्ति चिह्नित किये जायेगे, वह चाहे कितना प्रभावशाली क्यों न हो उसके विरुद्ध विहित प्रावधान के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि निर्दोष और भोले-भाले किसानों को लूटने वालों को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जिले के दुर्गावती में एक को-आपरेटिव बैंक में किसानों के नाम पर बैंककर्मियों एवं अवांछनीय तत्वों के बीच सांठ-गांठ से करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया है। मामले का रहस्योद्घाटन तब हुआ जब किसानों को कर्ज वसूली के लिए नोटिस जारी किया गया। कुछ लोगों ने बैंककर्मियों से मिलीभगत कर दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव के 74 किसानों के नाम पर केसीसी खाता खुलवा कर उनके खाते से रुपये निकाल लिये।
सं.सतीश
वार्ता
image