Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:04 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बालू का अवैध कारोबार रोकने में हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत के विरोध में सड़क जाम

बांका 23 अक्टूबर (वार्ता) बिहार के बांका जिले में अमरपुर थाना क्षेत्र के महगामा गांव के निकट जेठौर घाट पर चल रहे बालू के अवैध कारोबार को रोकने गई पुलिस एवं माफियाओं के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत से आक्रोशित लोगों ने आज बांका-अमरपुर मार्ग को जाम कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बालू के अवैध खनन एवं ढुलाई की सूचना पर बांका के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) दिनेश चंद्र श्रीवास्तव खनन अधिकारियों एवं कर्मचारियोें के साथ जेठौर घाट पर छापेमारी करने के लिए निकले लेकिन रास्ते में ही जनकपुर के निकट अवैध रूप से डंप बालू को ट्रकों पर लोड होता देख वे दल बल के साथ उसे रोकने गये। इस दौरान बालू माफियाओं ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि इस हमले में एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव एवं कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस दौरान हुई फायरिंग में गोली लगने से एक ट्रक चालक फंटूश यादव की मौत हो गई। वह जनकपुर का रहने वाला था। पुलिस शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए बांका लेकर चली गई।
सं सूरज
जारी (वार्ता)
image