Friday, Apr 26 2024 | Time 20:50 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


दारोगा हत्याकांड में आरोप पत्र दाखिल

छपरा, 25 नवंबर (वार्ता) बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा इलाके में करीब तीन माह पूर्व विशेष जांच दल (एसआईटी) के दारोगा और एक सिपाही की हत्या के मामले में पुलिस ने आज आरोप पत्र दाखिल कर दिया।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नूर सुल्ताना की अदालत में मामले के अनुसंधानकर्ता रामबलेश्वर राय ने 104 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया है। आरोप पत्र में आठ लोगों को अभियुक्त बनाया गया है जिनमें जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष मीणा अरूण के अलावा उनके पति अरूण कुमार सिंह, शत्रुघ्न कुमार, अनिल गिरी, मनोरंजन कुमार सिंह (मुखिया भावलपुर), अभिषेक राय, रजनीश कुमार सिंह और बृजबिहारी शर्मा शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि 20 अगस्त 2019 को जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में एसआईटी के दारोगा मिथिलेश कुमार साह तथा सिपाही फारूख की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। मामले में मढ़ौरा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।
सं.सतीश
वार्ता
image