Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:57 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


झारखंड में विधानसभा के पांचवें चरण चुनाव की अधिसूचना जारी

रांची 26 नवंबर (वार्ता) झारखंड में पांचवें चरण में विधानसभा की सोलह सीटों के लिए 20 दिसंबर होने वाले चुनाव की अधिसूचना आज जारी हो गई।
राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि झारखंड में पांचवें चरण के तहत 20 दिसंबर 2019 को राजमहल, बोरियाे (सुरक्षित), बरहैट (सु), लिट्टीपाड़ा (सु), पाकुड़, महेशपुर (सु), शिकारीपाड़ा (सु), नाला, जामताड़ा, दुमका (सु), जामा (सु), जरमुंडी (सु), सारथ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महगामा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। अधिसूचना जारी होते ही अब उम्मीदवार पांचवें चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।
इस चारण में 4003183 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 2049140 पुरुष, 1954013 महिला और 30 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। इनमें नये वोटरों की संख्या 67045 हैं। इस चरण में मतदान के लिए 5389 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 269 शहरी क्षेत्र वहीं 5120 ग्रामीण इलाकों में हैं।
उल्लेखनीय है कि पांचवें चरण चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 03 दिसंबर 2019 है। वहीं, नामांकन पत्रों की जांच 04 दिसंबर को होगी और नाम वापसी की अंतिम तारीख 06 दिसंबर होगी। मतदान 20 दिसंबर और मतों की गिनती 23 दिसंबर 2019 को होगी। पूरी चुनाव प्रक्रिया 29 दिसंबर को समाप्त हो जाएगी।
सूरज
वार्ता
image