Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:44 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


जीआईएस प्रणाली लागू करने में औरंगाबाद अव्वल

औरंगाबाद 07 दिसंबर (वार्ता) बिहार का औरंगाबाद जिला ज्योग्राफिकल इंफॉर्मेशन सिस्टम (जीआईएस) प्रणाली लागू करने में पूरे राज्य में अव्वल आ गया है और इसके अलावा केवल अरवल जिले में अब तक यह काम शत-प्रतिशत पूरा किया है।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मवीर सिंह तथा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के योजना पदाधिकारी कुमार मधुकर ने आज यहां बताया कि जीआईएस प्रणाली लागू करने में पूरे राज्य में अव्वल आ गया है और इसके अलावा केवल अरवल जिले में अब तक यह काम शत-प्रतिशत पूरा किया है। उन्होंने बताया कि जीआईएस एक ऐसी तकनीक है जिससे उपग्रह, गूगल मैप और केंद्र सरकार के मैप भुवन की सहायता से पूरे इलाके का कंटूर मैप और अन्य भौगोलिक जानकारियां इकट्ठा की जाती हैं।
इन डिजिटल सूचनाओं को ग्राम पंचायत के अपने नक्शे पर ओवरलैप कराकर सूचनाओं का सत्यापन किया जाता है। इससे ग्राम पंचायत की भौगोलिक स्थिति, जलजमाव के क्षेत्र, निचली जमीन, जल प्रवाह की दिशा, जल निकासी का मार्ग, जमीन की ढाल का पता चल जाता है।
सं सूरज उमेश
जारी (वार्ता)
image