Friday, Apr 26 2024 | Time 15:39 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


ठंड लगने से वृद्ध की मौत

भागलपुर, 30 दिसंबर (वार्ता) बिहार के भागलपुर जिले में पीरपैंती प्रखंड के कटाव प्रभावित रानीदियारा गांव के एक वृद्ध की ठंड लगने से मौत हो गई है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि मृतक का रानीदियारा गांव स्थित घर के भीषण कटाव से गंगा में समा जाने के बाद वह बगल के कुर्मीचक गांव में झोपड़ी बनाकर रहता था। कल देर रात कड़ाके की ठंड की चपेट में आने से वह बेहोश हो गया था। बाद में ग्रामीणों ने उसे पास के क्लिनिक ले गए लेकिन तबतक उसकी मौत हो गई थी। मृतक की पहचान रोहिन मंडल (60) के रूप में की गई है।
सूत्रों ने बताया कि इसी तरह 18 दिसंबर को रानीदियारा गांव के एक कटाव पीड़ित महिला सुदामा देवी (62) की भी मौत भीषण ठंड की चपेट में आने से हो गई थी। मृतका के घर के गंगा के कटाव से नष्ट होने के बाद वह बगल के किसनदासपुर गांव मे रहती थीं।
गंगा के कटाव की चपेट मे रानीदियारा गांव के आने से अधिकांश लोगों का घर गंगा में समा चुका है और इस वजह से गृहविहीन हुए पीड़ित परिवार आस-पास के गांवों में सरकारी सहायता से झोपड़ी बनाकर जीवन यापन कर रहे हैं। कटाव पीड़ित परिवारों को बगल के गांव में अस्थायी तौर पर निर्मित शिविर में रखवाया गया है और वहां पर उनलोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।
सूत्रों ने बताया कि अस्थायी राहत शिविर और आसपास के गांवों में रहनेवाले कटाव पीड़ित परिवार को भीषण ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है।
सं सूरज
वार्ता
More News
ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मतपेटियों को लूटने का इरादा रखने वालों के सपने चूर-चूर हुए - मोदी

ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मतपेटियों को लूटने का इरादा रखने वालों के सपने चूर-चूर हुए - मोदी

26 Apr 2024 | 3:15 PM

फारबिसगंज 26 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (इंडी गठबंधन) को लोकतंत्र, संविधान और गरीब विरोधी बताया और कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर उच्चतम न्यायालय के आज के फैसले से मतपेटियों को लूटने इरादा रखने वालों को ऐसा गहरा झटका लगा कि उनके सारे सपने चूर-चूर हो गए।

see more..
image