Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:37 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


नक्सलियों ने पूर्व जिला परिषद सदस्य के घर किया हमला

औरंगाबाद, 03 जनवरी (वार्ता) बिहार में उग्रवाद प्रभावित औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के बेला खपरमंडा गांव में देर रात नक्सलियों ने एक पूर्व जिला परिषद सदस्य के घर हमला कर मोटरसाइकिल समेत कई समानों को जला दिया।
पूर्व जिला परिषद सदस्य पप्पू विश्वकर्मा के घर पर देर रात नक्सली संगठन के सदस्य पहुंचे। इसकी भनक लगते ही पप्पू विश्वकर्मा किसी तरह घर से भाग निकले। हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी एक मोटरसाइकिल को जला दिया और तोड़-फोड़ की। नक्सलियों ने एक पर्चा छोड़ा है जिसमें हमले की जिम्मेवारी ली गयी है। पर्चे के माध्यम से पोस्ता की खेती को रोकने की बात कही गई है।
इस बीच स्थानीय पुलिस का कहना है कि यह किसी संगठित आपराधिक गिरोह की हरकत है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है। पूरे मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है। किसी नए संगठन ने इस इलाके में यह हमला किया है। जो पर्चा यहां छोड़ा गया है, वह कंप्यूटर से प्रिंट कर निकाला गया है।
सं.सतीश
वार्ता
image