Friday, Apr 26 2024 | Time 15:40 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सृजन घोटाले में बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक के खिलाफ आरोप पत्र

पटना, 08 जनवरी (वार्ता) केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बिहार में अरबों रुपये के सृजन घोटाला के एक मामले में आज बैंक ऑफ बड़ौदा के तत्कालीन मुख्य प्रबंधक मोहम्मद नैयर आलम के खिलाफ विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया।
ब्यूरो ने यह पूरक आरोप पत्र सीबीआई की विशेष न्यायाधीश श्रीमती गीता गुप्ता की अदालत में भारतीय दंड विधान और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के आरोपों के तहत भागलपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के तत्कालीन मुख्य प्रबंधक मोहम्मद नैयर आलम के खिलाफ दायर किया है। इससे पूर्व दो आरोप पत्रों के माध्यम से ब्यूरो आठ लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है।
आरोप पत्र के अनुसार, आरोपितों ने सृजन महिला विकास सहयोग समिति नामक स्वयंसेवी संस्था की संचालिका (अब मृत) तथा नाजिर के साथ मिलकर एक आपराधिक षड्यंत्र के तहत जिला कल्याण कार्यालय के छह करोड़ रुपये के एक चेक को सृजन संस्था के खाते में जमा कर दिया था।
सं.सतीश
वार्ता
More News
ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मतपेटियों को लूटने का इरादा रखने वालों के सपने चूर-चूर हुए - मोदी

ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मतपेटियों को लूटने का इरादा रखने वालों के सपने चूर-चूर हुए - मोदी

26 Apr 2024 | 3:15 PM

फारबिसगंज 26 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (इंडी गठबंधन) को लोकतंत्र, संविधान और गरीब विरोधी बताया और कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर उच्चतम न्यायालय के आज के फैसले से मतपेटियों को लूटने इरादा रखने वालों को ऐसा गहरा झटका लगा कि उनके सारे सपने चूर-चूर हो गए।

see more..
image