Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:39 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


प्रतीक चिन्ह को नया स्वरूप देने की तैयारी में जुटी झारखंड सरकार

रांची 11 फरवरी (वार्ता) झारखंड सरकार के प्रतीक चिन्ह को संशोधित कर नया स्वरूप देने की कवायद शुरू हो गई है और इसके लिए विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आज एक उच्चस्तरीय समिति का गठन भी कर दिया गया।
विकास आयुक्त की अध्यक्षता में झारखंड सरकार के प्रतीक चिन्ह को संशोधित करते हुए नया स्वरूप देने के लिए सरकार द्वारा एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति आवश्यक कार्रवाई करते हुए अपनी अनुशंसा सरकार को सौंपेगी।
मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव इस समिति के सदस्य सचिव होंगे। वहीं, योजना सह वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव एवं विधि विभाग के प्रधान सचिव सह विधि परामर्शी समिति के सदस्य होंगे।
सूरज
वार्ता
image