Friday, Apr 26 2024 | Time 14:43 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


कोरोना से जंग के बीच धनबाद में सामुदायिक रसोई हुई शुरू

धनबाद, 28 मार्च (वार्ता) कोरोना वायरस के कारण झारखंड के विभिन्न जगहों पर फंसे मजदूर,असहाय और खासकर गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने के झारखंड सरकार की पहल पर आज धनबाद में सामुदायिक रसोई की शुरूआत की गयी।
वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने सामुदायिक रसोई का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ऐसे लोग जो लॉक डाउन के बाद भूखे रहने को विवश हो गए हैं उन्हें निश्चित तौर पर सामुदायिक रसोई का लाभ मिलेगा। कोरोना से उत्पन्न विकट परिस्थितियों में भी अपनों से बिछड़े लोगों की भी भूख मिटेगी। उन्होंने आमजनों से लॉक डाउन के नियमों का पालन करने की भी अपील की।
करोना संकट के बीच झारखण्ड सरकार ने सूबे के सभी थानों में सामुदायिक रसोई संचालित करने का निर्णय लिया है। इसके तहत आज धनबाद जिले के बाघमारा के कतरास थाना द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई की शुरूआत की गयी।
सं.सतीश
वार्ता
image