Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:04 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


नीतीश ने बिहार के बाहर फंसे लोगों के खाते में हजार रुपये भेजने का दिया निर्देश

पटना 02 अप्रैल (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन में राज्य के बाहर फंसे लोगों की सहायता के लिए उनके बैंक खाते में एक-एक हजार रुपये भेजने का आज निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री सचिवालय एवं बिहार भवन के हेल्पलाइन नंबर पर तथा आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष पर बिहार के बाहर फंसे लोगों ने सूचनाएं दी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर उन सभी लोगों से मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा दूरभाष के माध्यम से वापस फीडबैक प्राप्त किया गया। फीडबैक से पता चला कि लाॅकडाउन में फंसे लोग संकट से गुजर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री कुमार ने उनके दुःख को कम करने के लिये प्रति व्यक्ति 1000 रुपये मुख्यमंत्री विशेष सहायता के रूप में मुख्यमंत्री राहत कोष से देने का निर्णय लिया।
मुख्यमंत्री सचिवालय एवं बिहार भवन के हेल्पलाइन नंबर पर तथा आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष पर बाहर फंसे जिन लोगों ने सूचनाएं दी हैं, उन्हें उनके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से ‘आपदाडॉटबीआईएचडॉटएनआईसीडॉटइन पर पर एक लिंक भेजा गया है।
सूरज शिवा
जारी (वार्ता)
image