Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:18 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सिद्धपीठ छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर में मजदूरों के बीच राशन का वितरण

रामगढ़, 17 मई (वार्ता) विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर में आज श्रमिको के बीच राशन वितरण का कार्य किया गया।
मंदिर न्यास समिति के नेतृत्व में यहां काम करने वाले लगभग 400 मजदूरों को राशन दिया गया। समिति के सचिव शुभाशीष पंडा और समिति के असीम पंडा के बताया कि लॉक डाउन के दौरान पिछले 54 दिनों से यह सभी यहां फंसे हुए हैं। मंदिर प्रांगण आम श्रद्धालुओं के लिए बंद है, तो इन लोगों की रोजी-रोटी भी खत्म हो गई है। ऐसे मौके पर इन लोगों की जिंदगी बचाने के लिए न्यास समिति ने समाजसेवियों से सहयोग करने का आग्रह किया था।
सचिव ने बताया कि मंदिर समिति के आग्रह पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी और आजसू के रामगढ़ जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमृतलाल मुंडा ने समिति के नेतृत्व में मजदूरों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई। जब तक लॉक डाउन रहेगा इन मजदूरों को राशन उपलब्ध कराया जाता रहेगा।
सं.सतीश
वार्ता
image