Tuesday, Mar 19 2024 | Time 13:39 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


रेड क्रास ने शुरू की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की मुहिम

दुमका, 24 मई (वार्ता) भारतीय रेड क्रास सोसायटी की दुमका जिला इकाई ने वैश्विक महामारी नावेल कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर आमलोगों के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर कोराना को हराने के लिए होम्योपैथी दवा वितरण की मुहिम शुरू कर दी है ।
सोसाइटी की दुमका शाखा के बैनर तले रविवार को स्थानीय रेड क्रॉस भवन में कोरोना योद्धाओं के बीच निःशुल्क होम्योपैथी दवा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।दुमका शहर के प्रसिद्ध होम्योपैथी चिकित्सक डॉ नयन कुमार राय ने संक्रमण के फैलाव पर नियंत्रण के लिए जरुरतमंद लोगों के बीच निःशुल्क होम्योपैथी दवा का निःशुल्क वितरण किया।
इससे पिछले रविवार को कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कोरोना वारियर के रूप में कार्य कर रहे पुलिस के जवानों, मेडिकल कर्मी, सफाई कर्मी, आवश्यक सेवा से जुड़े दुकानदारों के बीच होमि्योपैथी दवा का वितरण किया गया था। द्वितीय चरण में छूटे हुए लोगों के साथ बुजुर्गों और अन्य जरूरतमंदों को यह दवा दी जायेगी।
सं.सतीश
वार्ता
image