Friday, Apr 26 2024 | Time 20:00 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सिमडेगा से नक्सली जोनल कमांडर समेत दो गिरफ्तार

सिमडेगा, 27 मई (वार्ता) झारखंड के सिमडेगा जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान में पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया (पीएलएफआई) के जोनल कमाण्डर समेत दो उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बुधवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का जोनल कमांडर सचित सिंह अपने साथियो के साथ जलडेगा थाना क्षेत्र स्थित लेढी वृंदाटोली परबा जंगल में छुपा हुआ है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जलडेगा और कोलेबिरा थाना प्रभारी के नेतृत्‍व में छापामारी दल का गठन किया।
श्री कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस की टीम को देखते ही उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया। हर तरफ से घिर जाने के बाद जोनल कमांडर सचित अपने एक साथी जोन सुरीन के साथ पुलिस के समक्ष आत्‍मसमपर्ण कर दिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार जोनल कमांडर के पास से इंसास रायफल बरामद किया है। नक्सली कमांडर के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में हत्या,रंगदारी,लेवी, आर्म्स एक्ट के 31 मामले दर्ज हैं।
सं.सतीश
वार्ता
More News
देशभर में धर्म के आधार पर आरक्षण लाना चाहती है कांग्रेस : मोदी

देशभर में धर्म के आधार पर आरक्षण लाना चाहती है कांग्रेस : मोदी

26 Apr 2024 | 7:05 PM

अररिया/मुंगेर 26 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (इंडी गठबंधन) की योजनाओं को खतरनाक और संविधान के विरुद्ध बताया और कहा कि कांग्रेस अन्य पिछड़ी जातियों (ओबीसी) का हक छीनकर देशभर में धर्म के आधार पर आरक्षण लाना चाहती है ।

see more..
image