Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:49 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सीबीआई ने ईसीएल के लिपिक को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

गोड्डा, 06 जून (वार्ता) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने झारखंड में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के राजमहल क्षेत्र के तहत राजमहल ओपन कास्ट प्रोजेक्ट में तैनात एक लिपिक को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि लिपिक गोकुल चंद्र साहा के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत मिलने पर एक मामला दर्ज किया गया था। लिपिक पर शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया गया था कि लिपिक ने उनकी नियुक्ति के लिए 35000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी, जो कि उनके पिता की मृत्यु के बाद अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति से संबंधित था। परिवादी के पिता ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के राजमहल एरिया में एक कर्मचारी थे।
सूत्रों ने बताया कि शिकायत के सत्यापन के दौरान रिश्वत मांगने का प्रमाण मिलने के बाद लिपिक की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया । विशेष टीम ने लिपिक गोकुल चंद्र साहा को शिकायतकर्ता से पहली किस्त के रूप में 25000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के बाद ब्यूरो की धनबाद स्थित विशेष अदालत में पेश किया जायेगा।
सतीश सूरज
वार्ता
image