Friday, Apr 26 2024 | Time 13:56 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में बीएसएल के इस्पात की बढ़ी मांग

बोकार,11 जून (वार्ता) झारखंड के बोकारो जिले में स्थित बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) में बने 50 हजार टन इस्पात का निर्यात जून माह में किया जाएगा ।
आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि मई माह में स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड (सेल) की इकाई बोकारो स्टील लिमिटेड ने चीन को 30 हजार टन सी सी स्लैब की आपूर्ति की है। अब जून माह में भी चीन को 30 हजार टन एच आर क्वायल एवं 20 हजार टन पिग आयरन आपूर्ति का ऑर्डर प्राप्त हुआ है। इसके अलावा नेपाल से एच आर क्वायल की आपूर्ति के ऑर्डर मिला है।
प्लांट से एक्सपोर्ट एच आर क्वायल, सी सी स्लैब एवं पिग आयरन के रेक का डिस्पैच लगातार जारी है। इन निर्यात ऑर्डर के अलावा पिछले माह पिग आयरन की सात रेक घरेलू बाज़ार में भी भेजी जा चुकी है।
चीन के अलावा वियतनाम, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल एवं अन्य देशों से बोकारो स्टील लिमिटिड को निरन्तर प्राप्त हो रहे एक्सपोर्ट ऑर्डर को देखते हुए उत्पादों की गुणवत्ता तथा उत्पादन एवं डिस्पैच से जुड़े प्रत्येक पहलुओं पर प्रबंधन की ओर से विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
सं.सतीश
वार्ता
image