Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:38 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पटना में संक्रमितों की संख्या 500 के पार, बिहार में कुल पॉजिटिव 8273

पटना 24 जून (वार्ता) बिहार की राजधानी पटना में कोविड-19 की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 501 हो गई वहीं पिछले चौबीस घंटे के दौरान अलग-अलग जिले में कोरोना संक्रमण के 223 नए मामले आने के बाद राज्य में पॉजिटिव का आंकड़ा 8273 हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार रात जारी रिपोर्ट के अनुसार, पटना में संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक 501 हो गई है। साथ ही मधुबनी में 394, सीवान 390, भागलपुर में 382, बेगूसराय में 364, मुंगेर में 320, सीवान में 319 और रोहतास में कुल 316 पॉजिटिव हैं।
विभाग ने रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पटना और बेगूसराय में 16-16, नालंदा में 13, मुंगेर में 12, सीवान में 10, समस्तीपुर में नौ, भागलपुर और गोपालगंज में पांच-पांच, पूर्णिया में दो तथा औरंगाबाद, भोजपुर, दरभंगा, लखीसराय और नवादा में एक-एक समेत 93 लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें 19 महिलाएं हैं।
इससे पूर्व जारी मंगलवार देर रात की रिपोर्ट में सीवान जिले में 29, मुजफ्फरपुर में 25, गया में 12, औरंगाबाद और समस्तीपुर में सात-सात, भागलपुर और मधुबनी में छह-छह, लखीसराय में पांच, अरवल, भोजपुर, दरभंगा, पटना और सुपौल में चार-चार, नालंदा और सहरसा में तीन-तीन, कटिहार में दो तथा बांका, मुंगेर, सारण, शेखपुरा और सीतामढ़ी में एक-एक समेत 130 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें 29 महिला भी हैं। इस तरह पिछले चौबीस घंटे में संक्रमण के 223 मामले सामने आने के बाद बिहार में कुल पॉजिटिव लोगों की संख्या 8273 हो गई है। इस बीच पटना जिले में एक संक्रमित की मौत होने से राज्य में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है।
सूरज शिवा
जारी (वार्ता)
image