Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:58 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


अमर शहीद सिदो-कान्हू के वंशज की मौत की सीबीआई जांच हो :आजसू

रांची, 25 जून (वार्ता) ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) ने अमर शहीद सिदो-कान्हू के वंशज की संदिग्ध मौत की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने गुरूवार को यहां कहा कि अमर शहीद सिदो-कान्हू के नेतृत्व ने झारखंड एवं झारखंडियों को जो पहचान दिलाई है इसको इतिहास में कभी भुलाया नहीं जा सकता। अंग्रेज भी सिदो-कान्हू के नेतृत्व और वहां हुए शहादत को विश्व में अदुत्य मानते हैं। सिदो कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू का शव 12 जून को लावारिस हालत में मिला था। लाश मिलने के बाद उनके परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
श्री भगत ने कहा कि घटना को लेकर सिदो-कान्हू के वंशज दहशत में हैं और आंदोलन की राह अपना रहें हैं। उन्होंने कहा कि यह घटना अति संवेदनशील है। उन्होंने मांग की कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार संथाल हूल के महानायक के वंशज की मौत की सीबीआई से निष्पक्ष जांच कराए।
सतीश
वार्ता
image