Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:17 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


धनबाद से चार गैर बैंकिंग अभिकर्ता गिरफ्तार

धनबाद, 01 जुलाई (वार्ता) झारखंड में धनबाद जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र से पुलिस ने करीब छह साल से फरार चल रहे गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी ‘एरिल’ के चार अभिकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि साल 2014 में पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना निवासी अरविंद प्रसाद ने आवेदन देकर सरायढेला थाने में छह नामजद समेत 28 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी एवं जालसाजी का मामला दर्ज कराया था। मामले में धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी. वरियार के निर्देश पर सरायढेला थाने के तत्कालीन अनुसंधानकर्ता सहायक अवर निरीक्षक उमाशंकर सिंह को हटा कर मामले का प्रभार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सरायढेला किशोर तिर्की को 26 जून को सौपा गया ।
सूत्रों ने बताया कि मामले में गठित टीम चार लोगों को धनबाद के जोरापोखर एवं गोविंदपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगो में जोड़ापोखर थाना क्षेत्र से अख्तर खान को गिरफ्तार किया गया जबकि सजय ओझा, रमेश चंद्र दत्ता और तनवीर आलम को गोबिंदपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद सभी अभिकर्ताओं को जेल भेज दिया गया है।
सं सतीश सूरज
वार्ता
image