Friday, Apr 26 2024 | Time 23:06 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सहरसा में रेलवे भूमि पर वन विभाग लगाएगा फलदार पौधा

सहरसा 08 जुलाई (वार्ता) बिहार सरकार के जल-जीवन-हरियाली अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए वन विभाग पूर्व-मध्य रेलवे के सहरसा समेत समस्तीपुर रेल मंडल के मुख्य स्टेशनों में फलदार पौधे लगाएगा।
सहरसा के एईएन मनोज कुमार ने बुधवार को यहां बताया कि सहरसा सहित रेल मंडल के मुख्य स्टेशनों पर जल्द ही हरियाली नजर आयेगी। रेलवे के जमीन पर वन विभाग की ओर से फलदार पौधे लगाये जायेंगे, जिसके सहारे रेलवे कॉलोनी से लेकर ट्रैक के आसपास के इलाके की जमीन हरी भरी दिखाई देगी।
श्री कुमार ने बताया कि सहरसा स्टेशन के आसपास के इलाकों में एक सप्ताह के अंदर एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य तैयार किया गया है। जिन पौधों के प्रजाति का चयन किया गया है, उनमें अर्जुन, जरहुल, जामुन, यूकेलिप्टस, कचनार, जकरंदा, अमरूद, बेल, आंवला, सरीफा शामिल हैं। फिलहाल सहरसा जंक्शन को वन विभाग की ओर से वृक्षारोपण के लिये पौधे उपलब्ध करा दिये गये हैं। जल्द ही इसे रोपणे की तैयारी शुरू कर दी जायेगी।
सं सूरज
वार्ता
image