Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:07 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


कोरोना: रामगढ़ में चला सघन वाहन जांच अभियान

रामगढ़, 10 जुलाई (वार्ता) झारखंड के रामगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार के रोकने के लिए बेवजह सड़कों पर वाहन लेकर निकल रहे लोगों के खिलाफ सघन वाहन जांच अभियान में एक लाख रुपये से अधिक जुर्माने के रूप में वसूले गये हैं।
पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश सोय ने यहां बताया कि जिले के रामगढ़ एवं भुरकुंडा थाना क्षेत्र में दोपहिया वाहनों की सघन जांच की गई। जांच के क्रम में कुल 144 गाड़ियों पर दंडात्मक कार्रवाई कर एक लाख 25 हजार रुपये दंड स्वरूप वसूल किया गया। रामगढ़ थाना क्षेत्र से 79 गाड़ियों से 45 हजार रुपये तथा भुरकुंडा थाना क्षेत्र से 65 गाड़ियों से 80 हजार रुपये दंड स्वरूप वसूले गये हैं।
श्री सोय ने कहा कि यदि अधिक ज्यादा जरूरी ना हो तब तक घर से बाहर ना निकलें । कोरोना से बचाब के लिए मॉस्क का प्रयोग करें ऐसा नहीं करने पर उनपर जुर्माना लगाया जाएगा
सं.सतीश सूरज
वार्ता
image