Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:27 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार के अस्पतालों में सपोर्ट टीम की होगी तैनाती, संक्रमितों की शिकायत होगी दूर

पटना, 18 जुलाई (वार्ता) बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमितों को परामर्श देने और उनकी शिकायतों को दूर करने के लिए राज्य के अस्पतालों में सपोर्ट टीम तैनात करने का फैसला लिया है।
सूचना एवं जन-सम्पर्क सचिव अनुपम कुमार ने स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह और अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार के साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों की अद्यतन जानकारी साझा करने के लिए शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कई जगह के अस्पतालों से लोगों की कुछ शिकायतें भी सामने आ रही थीं। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने हर अस्पताल में खासकर कोरोना संक्रमण से निवारण के लिए विशेष रूप से बनाए गए अस्पताल में एक सपोर्ट टीम तैनात करने का निर्णय लिया है।
श्री कुमार ने कहा कि सपोर्ट टीम में प्रशासनिक पदाधिकारी, हेल्थ मैनेजर और नॉन क्लिनिकल एडमिनिस्ट्रेशन अस्पताल से जुड़े लोग रहेंगे। सपोर्ट टीम मुख्यतः लोगों की शिकायतों के निवारण, उनकी लाइजनिंग और बेहतर प्रबंधन बनाये रखने का काम करेगी। एक तरह से यह टीम कंट्रोल रूम के रूप में काम करेगी।
शिवा सूरज
जारी वार्ता
image