Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:49 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


झारखंड में चार उपायुक्त समेत छह आईएएस का तबादला, 10 का पदस्थापन

रांची 20 जुलाई (वार्ता) झारखंड सरकार ने राज्य के प्रशासन को और चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से बड़ा फेरबदल करते हुए सोमवार को चार उपायुक्त समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के छह अधिकारियों का तबादला कर दिया वहीं दस आईएएस का पदस्थापन किया है।
कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग की सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, गढ़वा के उपायुक्त हर्ष मंगला को आदिवासी कल्याण आयुक्त, लोहरदगा की उपायुक्त अकांक्षा रंजन को वाणिज्य कर विभाग के आयुक्त, गोड्डा की उपायुक्त किरण कुमारी पासी को परिवहन आयुक्त और सिमडेगा के उपायुक्त को मृत्युंजय कुमार बरनवाल को निबंधक, सहयोग समितियां के पद पर तबादला कर दिया है।
इसी तरह वर्ष 2006 बैच के आईएएस अधिकारी एवं रांची नगर निगम के आयुक्त मनोज कुमार को कृषि विभाग के निदेशक और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक एवं 2007 बैच के आईएएस शैलेश कुमार चौरसिया को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (सर्व शिक्षा अभियान) के राज्य परियोजना निदेशक के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
वहीं, पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत 10 आईएएस अधिकारियों में से बीरेंद्र भूषण को राज्य के कारा महानिरीक्षक, गणेश कुमार को योजना सह वित्त विभाग के विशेष सचिव, जितेंद्र कुमार सिंह को उच्च शिक्षा निदेशक, मुकेश कुमार को रांची नगर निगम के आयुक्त, अमित कुमार को राज्य शहरी विकास एजेंसी के निदेशक, राय महिमापत रे को सूचना प्रौद्योगिकी निदेशक, रविशंकर शुक्ला को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक, शांतनु कुमार अग्रहरि को खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के संयुक्त सचिव, नैंसी सहाय को पशुपालन निदेशक और वरुण रंजन को उद्यान निदेशक के पद पर पदस्थापित किया गया है।
सूरज शिवा
वार्ता
image