Friday, Apr 26 2024 | Time 16:28 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सुपौल में लूटपाट में शामिल आठ अपराधी गिरफ्तार

सुपौल 22 जुलाई (वार्ता) बिहार में सुपौल जिला पुलिस ने मवेशी व्यवसायी के साथ लूटपाट के मामले में आठ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बुधवार को यहां बताया कि जिले के बलुआ बाजार थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद रईस अंसारी मंगलवार की रात अपने दो साथी के साथ मवेशी की खरीद-ब्रिकी कर घर लौट रहा था तभी गोसपुर चौक के निकट दो मोटरसाइकिल पर सवार छह अपराधियों ने उनके पास से पांच हजार रुपये, पर्स और मोबाइल फोन लूट लिये। इस सिलसिले में पुलिस की एक विशेष टीम का गठन कर लूटकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी।
श्री कुमार ने बताया कि विशेष टीम ने आसूचना संकलन और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर लूट के चार घंटे के अंदर लूटकांड में शामिल आठ अपराधी ब्रहदेव कुमार शर्मा, प्रकाश कुमार शर्मा, रौशन कुमार, पिंटू कूमार, रंजीत कुमार, अभिषेक मेहता, संजय कुमार मेहता और मिथलेश कुमार मेहता को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, तीन कारतूस, दो हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल और पर्स बरामद किये गये हैं।
सं प्रेम सूरज
वार्ता
More News
मोदी ने ईवीएम पर न्यायालय के निर्णय को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

मोदी ने ईवीएम पर न्यायालय के निर्णय को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

26 Apr 2024 | 3:41 PM

अररिया, 26 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इलेक्ट्रॉनिक मतदान मशीन (ईवीएम) के इस्तेमाल पर उच्चतम न्यायालय के शुक्रवार के निर्णय पर विपक्ष को कटघरे में खड़ा करते हुये कहा कि इंडिया गठबंधन का हर नेता अपने स्वार्थ के लिये ईवीएम को बदनाम करता रहा है जबकि दुनिया हमारे लोकतंत्र और चुनाव प्रक्रिया की प्रशंसा कर रही है।

see more..
ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मतपेटियों को लूटने का इरादा रखने वालों के सपने चूर-चूर हुए - मोदी

ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मतपेटियों को लूटने का इरादा रखने वालों के सपने चूर-चूर हुए - मोदी

26 Apr 2024 | 3:15 PM

फारबिसगंज 26 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (इंडी गठबंधन) को लोकतंत्र, संविधान और गरीब विरोधी बताया और कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर उच्चतम न्यायालय के आज के फैसले से मतपेटियों को लूटने इरादा रखने वालों को ऐसा गहरा झटका लगा कि उनके सारे सपने चूर-चूर हो गए।

see more..
image