Friday, Apr 26 2024 | Time 22:08 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद

समस्तीपुर 24 जुलाई (वार्ता) बिहार में पूर्व-मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल के हायाघाट-थलवारा रेलवे स्टेशन के बीच बागमती नदी पर बने रेल पुल संख्या-16 पर पानी के भारी दबाव के कारण शुक्रवार सुबह से समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मीडिया प्रभारी सरस्वती चंद्र ने यहां बताया कि बागमती नदी के जलस्तर मे भारी वृद्धि से मंडल के हायाघाट-थलवारा स्टेशन के बीच बने रेल पुल संख्या-16 पर पानी का भारी दबाव बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि रेल पुल पर पानी के बढ़ते दबाव एवं गार्टर पर पानी चढ़ जाने के कारण समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर गाड़ियों का परिचालन अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
श्री चंद्र ने बताया कि ट्रेन संख्या 02565/02566 बिहार संपर्क क्रांति, 04649 सरयू-जमुना, 01062 पवन एक्सप्रेस और 09166 साबरमती एक्सप्रेस समेत अन्य प्रमुख ट्रेनों को भाया दरभंगा, सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलाया जायेगा।
सं प्रेम सूरज
वार्ता
image