Friday, Apr 26 2024 | Time 15:48 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


समस्तीपुर रेल मंडल में 491 कर्मचारियों की नियुक्ति का रास्ता साफ

सहरसा 30 जुलाई (वार्ता) बिहार में पूर्व-मध्य रेलवे (ईसीआर) के समस्तीपुर रेल मंडल में 491 नये कर्मचारियों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है।
समस्तीपुर रेल मंडल के वरिष्ठ कार्मिक पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने गुरुवार को बताया रेलवे भरती बोर्ड मुजफ्फरपुर, रांची के साथ ही आरआरसी पटना नें अभ्यर्थियों के पैनल की सूची समस्तीपुर रेल मंडल को उपलब्ध करा दी है। इसके बाद इनकी आगे की प्रक्रिया रेलवे ने शुरु कर दी है। रेलवे ने अभ्यर्थियों के सत्यापन के लिये तिथि की घोषणा कर दी है । यह प्रक्रिया 27 अक्टूबर से लेकर 12 दिसंबर तक चलेगी, जिसमें सभी अभ्यर्थियों को अपने सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर रेल मंडल में उपस्थित होना होगा, जहां से आगे की सभी प्रक्रिया पूरी की जायेगी।
श्री सिंह ने बताया कि समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से सभी चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर भेजने का काम शुरु कर दिया गया है। वहीं, संबंधित अभ्यर्थियों को किसी तरह की समस्या हो या जानकारी के लिये मोबाइल फोन नंबर भी जारी किया गया है। सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि को रिपोर्ट करने को कहा गया है।
सं सूरज शिवा
वार्ता
More News
ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मतपेटियों को लूटने का इरादा रखने वालों के सपने चूर-चूर हुए - मोदी

ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मतपेटियों को लूटने का इरादा रखने वालों के सपने चूर-चूर हुए - मोदी

26 Apr 2024 | 3:15 PM

फारबिसगंज 26 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (इंडी गठबंधन) को लोकतंत्र, संविधान और गरीब विरोधी बताया और कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर उच्चतम न्यायालय के आज के फैसले से मतपेटियों को लूटने इरादा रखने वालों को ऐसा गहरा झटका लगा कि उनके सारे सपने चूर-चूर हो गए।

see more..
image