Friday, Apr 26 2024 | Time 11:02 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सरायकेला में एएसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार

सरायकेला, 26 अगस्त (वार्ता) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, झारखंड ने सरायकेला- खरसावां जिले के नीमडीह थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) अरुण कुमार वर्मा को दो हजार पांच सौ रुपये रिश्वत लेते बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो सूत्रों ने यहां बताया कि परिवादी नितेश तिवारी ने ब्यूरो में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी कि मारपीट के एक मामले में क्लीन चिट देने के बदले अनुसंधानकर्ता एएसआई ने पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग की है। पहली किश्त के रूप में ढ़ाई हजार रुपये एएसआई ने ले भी लिया है। मामले के सत्यापन के क्रम में रिश्वत मांगने का प्रमाण मिलने के बाद एएसआई की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया।
सूत्रों ने बताया कि एएसआई बुधवार को थाने से कुछ दूरी पर जब परिवादी से ढाई हजार रुपये रिश्वत ले रहा था तभी ब्यूरो की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
सं.सतीश
वार्ता
image