Friday, Apr 26 2024 | Time 11:54 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


दुमका में आलू व्यापारी के चालक से 40 लाख की लूट

दुमका, 01 सितंबर (वार्ता) झारखंड में दुमका जिले के मसानजोर थाना क्षेत्र में मंगलवार को सशस्त्र अपराधियों ने आलू व्यापारी के चालक से करीब चालीस लाख रुपये लूट लिये।
पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने यहां घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मसानजोर थाना क्षेत्र में सड़क लूट की घटना सामने आई है। कितनी राशि की लूट की गयी है यह जांच के बाद ही पता चल पायेगा। पुलिस आलू व्यवसायी की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की गहन छानबीन और अपराधियों के तलाश में जुटी गयी है। इस सिलसिले में संबंधित थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
इस बीच पश्चिम बंगाल के सैंथिया निवासी आलू व्यवसायी केदार भगत एवं उत्तम भगत ने बताया कि सामान्य दिनों की तरह उनके ट्रक का चालक निशाकर बागदी झारखंड के देवघर, दुमका के कारोबारियों से रुपये लेकर वापस सैंथिया आ रहे थे। इसी दौरान मसानजोर के झाझापाड़ा के पास सफेद रंग के बोलेरो में सवार अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने ट्रक को रोक लिया और ट्रक चालक और खलासी से मारपीट करने के साथ उसके पास से लगभग 40 लाख रुपए लूट लिये।
सं. सतीश सूरज
वार्ता
image