Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:49 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


समसतीपुर: कृषि विश्वविद्यालय के चार बड़ी परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे मोदी

समस्तीपुर, 09 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को वर्चुअल माध्यम से बिहार के समस्तीपुर जिले के पूसा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय में करीब 74 करोड़ की लागत से निर्मित चार बड़ी परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी गुरूवार को नई दिल्ली से विश्वविद्यालय की चार योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इन योजनाओं में विश्वविद्यालय परिसर स्थित 11 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित स्कूल ऑफ एग्री बिजनेस एवं ग्रामीण प्रबंधन भवन, 27 करोड़ रुपये से बने छात्र हॉस्टल, 25 करोड़ से निर्मित खेल स्टेडियम और 11 करोड़ रुपये की लागत से बनी अंतरराष्ट्रीय अतिथि गृह शामिल हैं।
श्री कुमार ने बताया कि इसके अलावे प्रधानमंत्री श्री मोदी करीब दो करोड़ की लागत से निर्मित मत्स्य संपदा योजना के तहत मत्स्य उत्पादन केन्द्र का भी उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डा.संजय जायसवाल समेत अन्य मंत्री एवं सांसद उपस्थित रहेंगे।
सं.सतीश सूरज
वार्ता
image