Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:25 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में मिले कोविड-19 के 1609 नए संक्रमित और ठीक हुए 1232, स्वस्थ होने की दर हुई 91.60

पटना, 22 सितंबर (वार्ता) बिहार में पिछले चौबीस घंटे के अंदर 1609 नए कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई और तीन लोगों ने जान गंवाई वहीं 1232 लोगों के ठीक होने से संक्रमण से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 91.60 प्रतिशत हो गयी है ।
स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार और अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेन्द्र कुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबंध में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अद्यतन जानकारी साझा करते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे में 1609 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं और 1232 लोग स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में बिहार में कोरोना के 13535 एक्टिव मरीज हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या एक लाख 57 हजार 56 हो गई है। इस तरह संक्रमण के बाद स्वस्थ होने की दर बढ़कर 91.60 प्रतिशत हो गई है।
श्री सिंह ने कहा कि कल (सोमवार) एक लाख 94 हजार 88 सैंपल की जांच की गई। यह अब तक की एक दिन में सबसे अधिक जांच है। इनमें आरटीपीसीआर के जरिये 11 हजार 732, ट्रूनेट से तीन हजार 982 और रैपिड एंटीजन से एक लाख 78 हजार 374 जांच किये गये हैं। बिहार में अब तक 60 लाख 63 हजार 568 सैंपल के जरिए कोरोना की जांच हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अब ऐसी व्यवस्था हो गयी है कि अब जो भी इच्छुक हैं उनकी जांच हो रही है और किसी को भी जांच से मना नहीं किया जा रहा है। सरकार की ओर से कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा जांच हो ताकि पोजिटिव मामले की पहचान कर संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और इलाज की जो व्यवस्था की गई है। उसका पूरा सदुपयोग हो सके।
शिवा सूरज
जारी वार्ता
image