Friday, Apr 26 2024 | Time 13:06 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


गिरिडीह में कोरोना जांच के लिए सैंपल टेस्टिंग ड्राइव

गिरिडीह, 24 सितम्बर (वार्ता) झारखंड के गिरिडीह जिले में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन विशेष जांच अभियान शुरू करेगा।
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने गुरूवार को यहां बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए शुक्रवार को जिले में सैंपल टेस्टिंग ड्राइव का आयोजन किया गया है। कोविड-19 सघन जांच का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा संख्या में व्यक्तियों की जांच करते हुए नमूना संग्रहण करना है।
श्री सिन्हा ने कहा कि जिले में वैसे सभी कंटेंटमेंट जोन एवं हॉटस्पॉट जहां अधिक संख्या में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, वहां नमूने लिये जायेंगे। साथ ही पिछले दो सप्ताह में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हुए सभी प्राइमरी एवं सेकेंडरी व्यक्ति तथा घनी आबादी वाले क्षेत्र, ऐसे क्षेत्र जहां व्यक्तियों के द्वारा सामुदायिक शौचालय का प्रयोग नहीं किया जाता है तथा सभी हाट बाजार, फल एवं सब्जी मंडी सहित उपरोक्त सभी स्थलों के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर भी स्पेशल कैंप लगाये जा रहे हैं
सं.सतीश सूरज
वार्ता
image