Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:20 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


अर्द्ध-सैनिक बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, ग्रेनेड समेत अन्य सामान बरामद

मुंगेर, 18 अक्टूबर (वार्ता) बिहार में मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित पैसरा जंगल में रविवार को अर्द्ध -सैनिक बलों और प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा-माओवादी) के बीच मुठभेड़ हो गयी ।
पुलिस महानिरीक्षक मनु महाराज ने आज यहां बताया कि सूचना के आधार पर जिले के धरहरा प्रखंड के पैसरा जंगल में माओवादियों के विरूद्ध आज सर्च अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पैसरा जंगल में सहदेव सोरेन उर्फ परवेज के नेतृत्व वाले 20-25 सशस्त्र माओवादियों और 207 कोबरा बटालियन के बीच मुठभेड़ हो गयी। हालांकि, सुरक्षा बलों की ओर गयी जवाबी कार्रवाई के बाद उग्रवादी घने जंगलों में फरार हो गये।
श्री महाराज ने बताया कि सर्च-अभियान में एक देसी पिस्तौल, दो रेडियो-सेट, एक ग्रेनेड, चार अमोनियम पाउच, आईईडी निर्माण सामग्री, चुनाव संबंधित सामग्री, भोजन और बर्तन बरामद किया है । किसी के हताहत की खबर नहीं है। पुलिस की ओर से सर्च-अभियान जारी है। विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है ।
सं सतीश सूरज
वार्ता
image