Friday, Apr 26 2024 | Time 20:16 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


छठ महापर्व : ईसीआर चलाएगी सात जोड़ी इंटरसिटी पूजा स्पेशल ट्रेन

हाजीपुर 19 नवंबर (वार्ता) पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) बिहार में छठ महापर्व के दौरान यात्रियों के आवागमन की सुविधा के लिए पूर्णतः आरक्षित सात जोड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगी।
ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि गाड़ी संख्या 05201/05202 पाटलिपुत्र- रक्सौल-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 21 नवंबर से 30 नवंबर 2020 तक किया जाएगा। इसी तरह गाड़ी संख्या 05549/05550 जयनगर-पटना-जयनगर इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन 22 नवंबर से 30 नवंबर तथा गाड़ी संख्या 03205/03206 सहरसा-पाटलिपुत्र-सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 22 नवंबर से 01 दिसंबर तक चलेगी।
श्री कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 05215/05216 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर इंटरसिटी स्पेशल, गाड़ी संख्या 03233/03234 राजगीर-दानापुर-राजगीर इंटरसिटी तथा गाड़ी संख्या 03235 03236 साहिबगंज-दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी का परिचालन 21 नवम्बर से 30 नवंबर तक किया जाएगा। वहीं, गाड़ी संख्या 03241/03242 बांका- राजेंद्रनगर टर्मिनल-बांका इंटरसिटी 23 नवंबर से 01 दिसंबर तक जबकि 03242 स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22 नवंबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों की समय सारणी और ठहराव पूर्व में इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों की तरह ही होगा। यात्रा के दौरान कोविड-19 से बचाव एवं इसकी रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा।
सूरज शिवा
वार्ता
More News
देशभर में धर्म के आधार पर आरक्षण लाना चाहती है कांग्रेस : मोदी

देशभर में धर्म के आधार पर आरक्षण लाना चाहती है कांग्रेस : मोदी

26 Apr 2024 | 7:05 PM

अररिया/मुंगेर 26 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (इंडी गठबंधन) की योजनाओं को खतरनाक और संविधान के विरुद्ध बताया और कहा कि कांग्रेस अन्य पिछड़ी जातियों (ओबीसी) का हक छीनकर देशभर में धर्म के आधार पर आरक्षण लाना चाहती है ।

see more..
image