Friday, Apr 26 2024 | Time 13:06 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


अब कोरोना को 'ना' कहेगा बिहार, वैक्सीन की पहली खेप पटना पहुंची

पटना 12 जनवरी (वार्ता) कोविड-19 के खौफ से करीब नौ महीने से जूझ रहे बिहार के लोगों को अब कोरोना को 'ना' कहने की बारी आ गई और इसके लिए आज पुणे से खुशियों की वैक्सीन की पहली खेप लेकर विमान पटना पहुंच गया।
स्पाइस जेट का विमान पुणे से वैक्सीन की खेप लेकर आज दोपहर 1:15 बजे पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचा। पहली खेप में नौ लाख 80 हजार सीरम इंस्टीच्यूट की कोविशील्ड और 20 हजार भारत बायोटेक की को-वैक्सीन की डोज आई है।
कोरोना से निजात दिलाने वाली वैक्सीन आने से पहले हवाईअड्डा पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत पहुंच गये थे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और राज्य स्वास्थ्य समिति के मनोज कुमार भी मौजूद रहे।
सूरज शिवा
जारी (वार्ता)
image