Friday, Apr 26 2024 | Time 14:35 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


स्वरोजगार से आर्थिक स्वावलंबन की ओर अग्रसर हो रहे आदिवासी युवा

रांची, 02 फरवरी (वार्ता) झारखंड में वर्तमान में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वरोजगार उद्यमिता विकास की ओर ज्यादा बल देने के लिए व्यापक कार्य करने की योजना पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है।
इस निमित्त ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के युवाओं को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से आच्छादित करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन के युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए सुगम एवं सस्ते दर पर ऋण एवं अनुदान का लाभ दिया जाना है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि ऐसे युवाओं को रोजगार से जोड़ने एवं उद्यमिता विकास के लिए झारखंड राज्य आदिवासी सहकारी निगम, झारखंड राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम, झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम और झारखंड राज्य अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम से ऋण लेने की प्रक्रिया को लचीला बनाया गया है। इस प्रकार ऐसे युवाओं को पूर्व से अधिक अनुदान का लाभ भी प्राप्त हो सकेगा।
विनय सूरज
जारी (वार्ता)
image