Friday, Apr 26 2024 | Time 08:45 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


रोहतास में विशेष अभियान में 25 गिरफ्तार

डेहरी ऑन सोन, 15 फरवरी (वार्ता) बिहार के रोहतास जिले में अपराधियों एवं शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को 25 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने यहां बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान जिले में कुल 125 वाहनों की जांच की गई जिसमें यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले पांच वाहनों से कुल 2500 रुपये की राशि वसूली गई । वहीं, नौहट्टा थाना क्षेत्र के बेलानापा गांव में उत्पाद अधिनियम के तहत लल्लू यादव एवं रमेश बैठा को 25 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
श्री भारती ने बताया कि धर्मपुरा थाना क्षेत्र से उत्पाद अधिनियम के तहत रितेश कुमार को करीब छह लीटर देशी एवं विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसी तरह तिलौथू पुलिस ने तिलौथू बाजार से 20 लीटर महुआ शराब के साथ मदारगंज से मूसा यादव एवं उमेश चौधरी को उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जिले के दरिहट थाना क्षेत्र से जियुत साह को करीब एक लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं, अगरेर पुलिस ने टिंकू कुमार, रिंकू कुमार एवं सिपाही राम को लगभग 14 लीटर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसी तरह करगहर पुलिस ने भालुआडी निवासी निरंजन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं, सूर्यपुरा पुलिस ने 42 लीटर महुआ शराब के साथ फिरोज मुसहर एवं शिवम मुसहर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राजपुर पुलिस ने सखरा निवासी अंशु कुमार को तीन लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि बिक्रमगंज पुलिस ने खैरा बुद्धा गांव लव मुसहर एवं मास्टर मुसहर को 25 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसी थाना क्षेत्र की पुलिस ने जालसाजी के फरार अभियुक्त बीरू प्रसाद गुप्ता ,नागेश राम ,कमलेश पासवान एवं सौदागर खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
उन्होंने बताया कि काराकाट पुलिस ने पांच वर्षो से फरार वारन्टी रामाशीष राजभर को पड्सर गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं, संझौली पुलिस ने जानलेवा हमले के तीन आरोपियो साधु पासवान ,सिनौधी पासवान एवं मिथलेश पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि दिनारा पुलिस ने दो वारन्टी नीरज कुमार सिंह एवं धीरज कुमार सिंह मेदनीपुर गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सं प्रेम सतीश
वार्ता
image