Friday, Apr 26 2024 | Time 11:23 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सारण में एसएफसी के दो कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

छपरा, 19 फरवरी (वार्ता) बिहार में सारण जिले के राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के कार्यालय में कार्यरत दो कर्मचारियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि कोरोना काल में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को अपने लाभान्वितों को मुफ्त में अनाज देने का निर्देश दिया गया था। उक्त निर्देश के आलोक में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को एसएफसी की ओर से कुछ राशि सहायता के लिए देने का फैसला राज्य सरकार ने किया था। जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को दी जाने वाली राशि को एसएफसी के कर्मचारी मोहम्मद जावेद जफर तथा निवेश आंनद देने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे थे। इस बात की शिकायत जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने सारण के जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे से की थी।
सूत्रों ने बताया कि शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच करने का आदेश सारण के अपर समाहर्ता डॉ गगन को दिया था। अपर समाहर्ता ने जांच के दौरान दोनों ही आरोपियों से रिश्वत की राशि 10472 रुपयों के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। दोनों कर्मचारियों को जेल भेज दिया गया है।
सं प्रेम सतीश
वार्ता
image