Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:16 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


जमुई में छह अवैध शराब भट्टी ध्वस्त

जमुई, 01 मार्च (वार्ता) बिहार में जमुई जिले के चकाई थाना पुलिस ने छह देशी शराब भट्टी को ध्वस्त कर दिया।
चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने सोमवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी की बिहार-झारखंड सीमा स्थित पथरिया के बीहड में भारी मात्रा में शराब की भठ्ठी का संचालन कर देसी शराब की चुलाई की जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) एवं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से सीमावर्ती जंगलों में अभियान चलाया। इसी क्रम में पथरिया गांव से सात किलोमीटर अंदर जंगल में नदी किनारे बड़े पैमाने पर देशी शराब निर्माण को लेकर बने छह से अधिक शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया गया।
श्री तिवारी ने बताया कि मौके से 100 लीटर से अधिक महुआ शराब बरामद किया गया। साथ ही शराब रखने में काम आने वाले 30 से अधिक गैलन को भी जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब कारोबारी मौके से फरार हो गये। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह काम बिहार-झारखंड के कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा था। पुलिस इस मामले में नक्सली कनेक्शन की भी जांच कर रही है।
सं प्रेम सतीश
वार्ता
image