Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:28 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


देवघर : 22 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 32 मोबाइल जब्त

देवघर, 02 मार्च (वार्ता) झारखंड के देवघर जिले में साइबर ठगी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में 22 साइबर अपराधियो को गिरफ्तार कर भारी संख्या में मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उनके निर्देश पर गठित विशेष जांच दल (एसआइटी) ने जिले के बुढ़ई, करौं, पथरौल, मधुपुर और सारठ थाना क्षेत्र में छापेमारी की। मौके पर से 22 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इन साइबर अपराधियों के पास से 32 मोबाइल सहित 59 सिम कार्ड, 11 एटीएम, 12 पासबुक और दो चेकबुक बरामद किया गया है।
श्री सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों में सीताराम मंडल, आकाश मंडल, छोटू मंडल, मिथलेश मंडल, रामप्रसाद मंडल, सुरेश मंडल, रामजीत मंडल, उपेंद्र मंडल, महेंद्र मंडल, मुन्ना यादव, अजय यादव, संदीप यादव, भरत दास, महेंद्र दास, प्रवीण दास, संतोष यादव, धर्मेंद्र दास, हलधर दास, बसंत मंडल, जाहिद अख्तर, विवेक दास और पंकज दास शामिल है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों द्वारा साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाते थे। साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते हैं और उन्हें बताते हैं कि उनका एटीएम बंद होने वाला है। इसके अलाव केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर भी ठगी की जाती है।
सं.सतीश
वार्ता
image