Friday, Apr 26 2024 | Time 23:06 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार की सभी बंद चीनी मिलें होंगी शुरू, एथेनॉल उत्पादन तेजी से बढ़ेगा : शाहनवाज

पटना 05 मार्च (वार्ता) बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने आज राज्य की बंद पड़ी सभी चीनी मिलों को शुरू करने की घोषणा की और कहा कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर एथेनॉल का उत्पादन और इस क्षेत्र में निवेश के इच्छुक निवेशकों का सरकार स्वागत करेगी।
श्री हुसैन ने शुक्रवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए उद्योग विभाग की बजट मांग पर हुई चर्चा के जवाब में कहा कि नीतीश सरकार ने वर्ष 2006-07 में तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार से प्रदेश में एथेनॉल उत्पादन शुरू करने की अनुमति मांगी थी लेकिन अनुमति नहीं मिली। उन्होंने कहा कि एथेनॉल उत्पादन की अनुमति देने से इनकार करके संप्रग सरकार ने बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया। इससे राज्य का आर्थिक विकास प्रभावित हुआ।
मंत्री ने कहा कि बिहार के लिए यह खुशी की बात है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने बिहार में एथेनॉल उत्पादन शुरू करने का रास्ता खोल दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार की मौजूदा औद्योगिक नीति आकर्षक है और वह आश्वस्त हैं कि एथेनॉल उत्पादन क्षेत्र में बड़ा निवेश आएगा।
सूरज शिवा
जारी (वार्ता)
image