Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:34 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में बेलगाम हुआ कोरोना संक्रमण, मिले 3469 पॉजिटिव

पटना 10 अप्रैल (वार्ता) बिहार में कोरोना संक्रमण के बेलगाम होते प्रसार की कड़ी में पिछले चौबीस घंटे के दौरान 3469 नए पॉजिटिव मिलने से राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 11998 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को 09 अप्रैल की जांच रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पिछले चौबीस घंटे में कुल 95112 लोगों की कोरोना जांच में संक्रमण के 3469 नए मामले सामने आए हैं। इससे राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 11998 हो गई है।
पिछले चौबीस घंटे में पटना जिले में सबसे अधिक 1431 पॉजिटिव की पहचान की गई है, जो राज्य में मिले कुल संक्रमितों का 41.25 प्रतिशत है। वहीं, गया जिले में भी संक्रमण की रफ्तार काफी तेज रही है। जिले में 310 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद मुजफ्फरपुर में 183, भागलपुर में 97 और पूर्णिया में 87 व्यक्ति संक्रमण का शिकार हुए हैं।
सूरज शिवा
जारी (वार्ता)
image