Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:37 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


कोरोना : चैती छठ में मेला पर प्रतिबंध से देव में पसरा सन्नाटा

औरंगाबाद 18 अप्रैल (वार्ता) कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार में औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक, धार्मिक और पौराणिक स्थल देव में चैती छठ व्रत के अवसर पर आयोजित होने वाले मेला पर प्रतिबंध लगाए जाने के कारण सन्नाटा पसरा हुआ है।
मेला परिसर में किसी प्रकार की गतिविधि पर रोक के लिए बड़ी संख्या में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की गई है। औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक, पौराणिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण सौर तीर्थ स्थल देव में आज चैती छठ पूजा के तीसरे दिन छठ पूजा का आयोजन नहीं किया गया।
चैती छठ पूजा को लेकर देव में अलग अलग 11 प्रमुख स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है और सभी जगहों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी भी नियुक्त किया गया है। अधिकारियों ने लोगो से अपील अपील की कि देव में सूर्यमंदिर को पूरी तरह से लॉक कर दिया गया है तथा सूर्य कुंड तालाब पूर्व से ही बंद है। देव में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होने से छठ पूजा पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाया गया है। ऐसे में देव में पूजा का आयोजन नहीं होना है।
सं सूरज
जारी (वार्ता)
image