Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:47 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण का प्रसार, पहली बार पॉजिटिव 12 हजार के पार

पटना 21 अप्रैल (वार्ता) बिहार में इस वर्ष पहली बार एक दिन में कोरोना संक्रमण के 12222 नये मामले मिलने के बाद हाहाकार मचा है।
स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को 20 अप्रैल की जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया कि पिछले चौबीस घंटे में राज्य में 12 हजार 222 व्यक्ति कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं। इसमें अकेले पटना जिले में 2919 संक्रमित शामिल हैं। पटना के बाद गया जिले में कोरोना से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। जिले में 861 नये मामलों की पुष्टि हुई है।
सारण जिले में 636 पॉजिटिव मिले वहीं चार ऐसे जिले हैं, जहां 500 से अधिक नये मामले सामने आए हैं। बेगूसराय में 587, औरंगाबाद में 560, भागलपुर में 526 और पश्चिम चंपारण में 516 व्यक्ति महामारी का शिकार हुए हैं। इसी तरह मुजफ्फरपुर में 445, पूर्णिया में 318 और वैशाली में 311 पॉजिटिव मिले हैं।
सूरज शिवा
जारी (वार्ता)
image