Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:31 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सिविल सेवा परीक्षा में बाजी मार छपरा की श्वेता ने मनवाया प्रतिभा का लोहा

छपरा 25 सितंबर (वार्ता) संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा में बिहार के सारण जिला के एकमा नगर पंचायत की श्वेता कुमारी ने सफलता हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
देश की सबसे मुश्किल परीक्षा माने जाने वाले सिविल सर्विसेज को क्रैक कर श्वेता ने बता दिया है कि इरादे बुलंद हो तो कोई भी मंजिल हासिल की जा सकती है। एकमा नगर पंचायत के हंसराजपुर ग्राम निवासी श्वेता कुमारी ने सेल्फ स्टडी कर यूपीएससी क्वालीफाई किया है।
परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद श्वेता ने कहा कि यूपीएससी उतीर्ण होने के बाद काफी प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने कहा कि अपने कार्यों की बदौलत सेवा भावना का नया कीर्तिमान स्थापित करेंगी।
श्वेता के पिता अनिल सिंह का निधन काफी पहले हो चुका है। बेटी की कामयाबी पर मां गीता सिंह ने कहा कि उसके पापा का सपना था कि बेटी संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करे, आज बेटी ने उनका ये सपना पुरा किया है। बिटिया ने गांव समेत पूरे जिले और राज्य का नाम रोशन किया है।
सं सूरज
वार्ता
image