Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:44 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए जातिगत जनगणना जरूरी : रामनाथ ठाकुर

समस्तीपुर, 03 अक्टूबर (वार्ता) बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य सभा सदस्य रामनाथ ठाकुर ने जातिगत जनगणना की मांग करते हुए कहा कि कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए देश में जातीय जनगणना कराना अति आवश्यक है।
श्री ठाकुर रविवार को यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जातीय जनगणना कराने से कमजोर वर्गों की वर्तमान जनसंख्या एवं स्थिति का पता चलेगा। इससे उनकी समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यदि भारत सरकार जातिगत जनगणना नहीं कराती है तो राज्य सरकार अपने खर्च पर जातीय जनगणना कराये।
एक प्रश्न के उत्तर में श्री ठाकुर ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के संगठन का गुजरात समेत अन्य प्रदेशों मे विस्तार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वे जल्द ही गुजरात मे संगठन विस्तार को लेकर वहां का दौरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व मे बिहार का चौतरफा विकास हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में कुशेश्वरस्थान और तारापुर में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में उनकी पार्टी उम्मीदवारों की जीत होगी।
image