Friday, Apr 26 2024 | Time 23:19 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में अतिवृष्टि से हुई फसल क्षति का आंकलन कर जिलाधिकारी तीन दिन में दें रिपोर्ट - नीतीश

पटना 05 अक्टूबर(वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को अधिक वर्षापात के कारण हुई फसल की क्षति का आंकलन कर तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है ।
श्री कुमार ने मंगलवार को अतिवृष्टि के कारण उपजी बाढ़ की स्थिति का हवाई सर्वेक्षण कर लौटने के बाद यहां एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में आपदा प्रबंधन विभाग तथा जल संसाधन विभाग के साथ समीक्षा बैठक की । इस दौरान 11 जिला नवादा, नालंदा, पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज एवं छपरा के जिलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुये थे।
मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि तीन दिनों के अंदर वे पहले की फसल क्षति के आंकलन के साथ-साथ हाल के दिनों में अधिक वर्षापात के कारण हुई फसल क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट दें । उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों में फसल की क्षति का आंकलन करने के साथ-साथ जहां अत्यधिक जलजमाव के कारण बुआई नहीं हो सकी है उसका भी ठीक से आंकलन किया जाए ।
शिवा
जारी वार्ता
image