Friday, Apr 26 2024 | Time 12:34 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में मिले कोरोना के 3526 नये संक्रमित, पांच की गई जान

पटना 17 जनवरी (वार्ता) बिहार में पिछले चौबीस घंटे के दौरान 3526 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और 5907 संक्रमित ठीक भी हुए हैं लेकिन पांच संक्रमित जिंदगी की जंग हार गए।
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि पिछले चौबीस घंटे में राज्य में एक लाख 12 हजार 221 सैंपल की जांच की गई, जिसमें कोविड-19 के 3526 नये मामलों की पहचान की हुई है । इसमें पटना जिले में सबसे अधिक 1035 पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद मुजफ्फरपुर में 207, पूर्णिया में 164, भागलपुर में 152, बेगूसराय में 143, सहरसा में 140, मुंगेर में 139, वैशाली में 127, मधेपुरा में 107, समस्तीपुर में 96, लखीसराय में 92, दरभंगा में 88, सारण में 87, पश्चिम चंपारण में 73, बांका में 71, नालंदा में 68, औरंगाबाद में 60, भोजपुर में 56, पूर्वी चंपारण में 50, अरवल, गया और कटिहार में 4747, सीवान और अररिया में 4444, मधुबनी में 40, बक्सर में 38, सुपौल में 36, सीतामढ़ी में 32, गोपालगंज में 30, किशनगंज में 29, खगड़िया में 28, जमुई में 26, कैमूर में 19, जहानाबाद में 15, रोहतास में 11, नवादा में 10, शेखपुरा में दो तथा शिवहर में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमण की चपेट में आया है । वहीं, बिहार से बाहर के भी 25 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कारण पांच लोगों की जान चली गई। इनमें पटना, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में एक-एक व्यक्ति की जान गई है ।
विभाग ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 5907 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। इस तरह संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 94.28 प्रतिशत है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अभी घटकर 33122 हो गई है। कल तक यह संख्या 35508 थी।
शिवा सूरज
वार्ता
image